बिजली विभाग की लापरवाही से मंडराया मौत का साया, बाल-बाल बचीं कई जानें बक्सर खबर। डुमरांव स्टेशन रोड स्थित नया थाना के पास आदर्श गली मोड़ पर सोमवार की सुबह एक बड़ी घटना टल गई। नगर परिषद के सफाईकर्मी जैसे ही पोल के पास रखे कूड़े को उठाने पहुंचे, बिजली के करंट का झटका लगते ही जोर से उछलकर दूर जा गिरे। देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोल में करंट इतना ज्यादा था कि आसपास की गीली मिट्टी से धुआं तक उठने लगा। डर के मारे लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के जेई को फोन कर सूचना दी। लेकिन अफसोस, घंटों इंतजार के बाद भी कोई मिस्त्री मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार मोहल्ले के लोगों ने जान जोखिम में डालकर पोल को बोरे से ढक कर किसी तरह खतरा टाला।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन पोलों में करंट दौड़ने की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें अब तक कई लोग और जानवर जान गंवा चुके हैं। बावजूद इसके, बिजली विभाग आंख मूंदे बैठा है। लोगों ने सवाल उठाया कि जब बिजली चोरी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होती है, तो आम जनता की जान की सुरक्षा में इतनी लापरवाही क्यों? जिस पोल में करंट फैला था, उसके ठीक बगल में किराना की दुकान है, जहां बच्चे और बुजुर्ग खरीदारी करने आते हैं। जरा सी चूक किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकती थी। मोहल्ले के लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग ऐसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहे और पोलों की समय-समय पर जांच कराकर जानलेवा करंट से लोगों को बचाए। नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना की जिम्मेदारी विभाग की होगी।