‌‌‌ ददन, हुलास समेत अभी तक 47 ने खरीदा जिले में नामांकन फार्म

0
1757

-सर्वाधिक 18 की बिक्री बक्सर में, कल से नामांकन में आएगी तेजी
बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की खरीद का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कार्यालय अवधि समाप्त होने तक जिले में 47 नामांकन फार्म बिक चुके हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या बक्सर सदर सीट की है। यहां से कुल 18 लोगों ने फार्म खरीदा है। इनमें से तीन एक ही पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। जैसे वर्तमान विधायक संजय तिवारी, उनकी ही पार्टी के सत्येन्द्र ओझा व पंकज उपाध्याय। जबकि भाजपा से अभी तक भाजपा के किसी भी दावेदार ने नामांकन फार्म नहीं लिया है।

राजपुर सुरक्षित विधानसभा से अभी तक सात लोगों ने फार्म खरीदा है। लेकिन, किसी ने नामांकन नहीं किया है। ब्रह्मपुर विधानसभा से हुलास पांडेय समेत नौ लोगों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा है। नामांकन फार्म के मामले में डुमरांव दूसरे नंबर है। यहां से शिवांग विजय सिंह (जन सुराज), राहुल सिंह( जदयू), अजीत सिंह सीपीआई व पूर्व विधायक ददन यादव समेत कुल 13 फार्म की बिक्री हुई है। यहां एक बात और जानने योग्य है। नामांकन 17 अक्टूबर तक होगा। उस तिथि तक उम्मीदवार नामांकन फार्म खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here