बच्ची संग सैर पर निकले थे, सूरज गुप्ता के फिर से एक्टिव होने की आशंका बक्सर खबर। अगर आप सुबह सैर-सपाटे या खरीदारी के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपनी गाड़ी पर खास नजर रखें, क्योंकि बाइक चोर एक बार फिर शहर में सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार की सुबह एक रेलवे कर्मचारी अपनी चार साल की बेटी के साथ सैर पर निकले थे, लेकिन लौटते समय उनकी सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की है। मठिया मोहल्ला निवासी रेलवे कर्मचारी रवि रंजन शर्मा अपनी बेटी के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक बीआर 44 एफ 8324 पर सवार होकर टहलने निकले थे। वे कवलदह पोखरा परिसर में कुछ देर घूमे, लेकिन जब वापस लौटे तो देखा कि बाइक गायब है। इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार चोर ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था और करीब 6:18 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। लोगों का कहना है कि ठीक इसी तरह की घटनाएं इसी महीने के पहले सप्ताह में भी हुई थीं बाईपास रोड के एक निजी क्लीनिक और अंबेडकर चौक के पास एक मैरिज हॉल से भी बाइकें चोरी हुई थीं।पिछली घटनाओं में पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली थी और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सूरज गुप्ता को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन वह थाना हाजत से चकमा देकर फरार हो गया और अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। अब आशंका जताई जा रही है कि वही सूरज गुप्ता दोबारा शहर में सक्रिय हो गया है।लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि अगर पकड़े गए अपराधी फिर से वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो पुलिस की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।