पड़री मोड़ के समीप हुआ हादसा, सदर अस्पताल से किए गए थे रेफर बक्सर खबर। रविवार की शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के पास हुए सड़क दुघर्टना में दाल सागर के रहने वाले 60 वर्षीय राजकुमार चौबे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, राजकुमार चौबे स्कूटी से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जोरदार था कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया
जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।




























































































