-जदयू सचिव विनोद राय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार हर संभव मदद दे रही है। जिससे उन्हें आर्थिक बल मिले। एनडीए की सरकार ने वह सभी कार्य किए हैं। जिससे गांव में लोगों का जीवन सुलभ हुआ है। आज नीतीश सरकार ने हर गांव तक बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा का बंदोबस्त किया है। इससे पहले जहां गांव तक बिजली नहीं पहुंची थी। आज हमारी सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है।
इसमें किसी से भेदभाव नहीं किया गया। जो प्रमाण है एनडीए सरकार के उस वादे का। सबका साथ सबका विकास। यह बातें रविवार को सिमरी प्रखंड के गायघाट पंचायत के बिंद टोली में आयोजित सभा के दौरान ब्रह्मपुर से लोजपा राम विलास के उम्मीदवार हुलास पांडेय ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय ने कहा बिहार का विकास नीतीश कुमार ने किया है और आगे भी करेंगे। अपने कार्यकाल में जो उन्होंने करके दिखाया है। वह किसी ने नहीं किया।

आज हमारी सरकार स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से लेकर बुजुर्ग तक को मदद दे रही है। इस विकास के कोई अछूता नहीं है। लेकिन, यह आगे भी कायम रहे। इसके लिए आप सभी एनडीए के उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद दें। बैठक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और सामाजिक लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से सागर चौधरी, नंद किशोर चौधरी, ललन चौधरी, जेपी सिंह, भृगुनाथ सिंह, रवि चौधरी, मोहन चौधरी आदि उपस्थित रहे।
































































































