बक्सर खबर। डूबने से शुक्रवार को युवती की मौत हो गई। यह दुखद घटना दोपहर के वक्त धनसोई थाना के गोगही प्राथमिक विद्यालय के पास हुई। इसी गांव की युवती वैक्सीन लेने स्कूल के पास गई। उसके पैर में मिट्टी लगी तो धोने के लिए तालाब के पास गई। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। लोग उसे बचा पाते उससे पहले ही अनिता (18) की मौत हो गई। उसके पिता धनजी सिंह इसी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

































































































