बक्सर खबर। डुमराव शहीद पार्क का सुरक्षाकर्मी और माली लक्ष्मण प्रसाद अब खुद की बदहाली पर अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। उसकी गुहार और पुकार पिछले कई वर्षों से किसी ने नहीं सुनी। जिसके कारण अब उसके समक्ष कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। दरअसल हाथों में आवेदन लिए दिख रहे इस शख्स का नाम लक्ष्मण प्रसाद माली है।
जो डुमरा स्थित शहीद पार्क में पिछले लगभग 4 वर्षों से सुरक्षाकर्मी और माली के रूप में कार्यरत है। इसका आरोप है कि पार्क बनने के बाद वहां की सुरक्षा और साफ सफाई के लिए ठेकेदार के द्वारा इसे रखा गया लेकिन फिर बाद में ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ लिया। यहां काम करते उससे बरसों बीत गए लेकिन अब तक उसे एक पैसा भी नहीं मिला है। अब ऐसे में स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगा रहा है।लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है।
उसका कहना है, कि पैसे के अभाव में उसके सामने आर्थिक तंगी जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बावजूद इसके बार-बार गुहार लगाए जाने पर भी उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। उसने एक आवेदन के माध्यम से अस्थाई तौर पर अपनी नियुक्ति और नियत धनराशि का आग्रह किया है। हालांकि अब सवाल यह है कि जब 4 वर्षों तक उसकी किसी ने नहीं सुनी तो अब उसकी कौन सुनेगा यह देखने वाली बात होगी।


































































































