बक्सर खबर। एक बूढी महिला से पैसा छीनकर भाग रहा उचकका लोगों के हत्थे चढ गया। लोगों ने उसकी दमभर पिटाई की संयोग बेहतर रहा कि वहां पुलिस पहुंच गई और उसकी जान बच गई
मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित पीएनबी बैंक शाखा की है। स्टेशन रोड़ निवासी सकीना खातून गुरूवार को राजगढ़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में वद्धा पेंशन की पैसे निकालने गई थी। इसी बीच एक युवक बजुर्ग सकीना से उसका बैग छीनकर भागने लगा। इस पर सकीना ने हल्ला किया तो भागते हुए युवक को लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई गनीमत रही कि उसी दौरान पुलिस पहुंची और भीड़ से युवक को बचा कर थाने लाई। युवक के पास उक्त महिला का पासबुक व नगद दो हजार रूपया बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव का है। उसके पास से नकद व पीड़ित महिला का पासबुक बरामद हुआ है।































































































