-13 को डुमरांव में बाइक सवार पुजारी पर बरसाए थे घूंसे, सीसीटीवी में कैद हो गया था नजारा
बक्सर खबर। डुमरांव में सरेरास बाइक सवार पुजारी पर घूंसे बरसाने वाले पुलिसकर्मी को कप्तान शुभम आर्य ने निलंबित कर दिया है। ऐसा करने वाला सिपाही रवि कुमार डुमरांव एसडीएम का बॉडीगार्ड था। 13 सितंबर को डुमरांव बाजार में बाइक से सफर कर रहे एक पुजारी को उसने रास्ते में रोकर पीटा और पिस्तौल तान धमकी दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो लोगों को लगा कोई दबंग व्यक्ति होगा।
जिसने ऐसा कृत्य किया है। लेकिन, कुछ घंटे बाद ही यह बात उजागर हो गई। उसका नाम रवि है। वह डुमरांव के एसडीएम का अंगरक्षक है। पुजारी राहुल चौबे जो डुमरांव थाना के लाखनडिहरा गांव के निवासी हैं। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत डुमरांव आज 17 सितंबर को थाने में दी। जब इस बात की सूचना जब कप्तान शुभम आर्य को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उस सिपाही का निलंबित कर दिया। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा, कानून सबके लिए समान है।

पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए है। अगर कोई पुलिसकर्मी इसके विपरीत आचरण करते हैं तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कप्तान के इस निर्णय के बाद उक्त पुलिस कर्मी के लिए खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज होने का रास्ता भी साफ हो गया है। यह घटना उन सभी पुलिस कर्मियों के लिए एक सबक है। जो आए दिन आम-जन के साथ मारपीट करते हैं।



































































































