-हालत में सुधार, जांच को पहुंचे अधिकारी
बक्सर खबर। महिला अल्पावास में रखी गई किशोरी ने मंगलवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। इस वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। जैसे ही इसकी भनक अल्पावास गृह के कर्मियों को लगी। तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। मौके पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व मुख्यालय डीएसपी पहुंचे।
उनकी देखरेख में किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। पूछने पर ज्ञात हुआ कि तीन जून को उसे महिला अल्पावास गृह भेजा गया था। हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो उसने जहरिला पदार्थ नहीं खाया था। कोई ऐसी दवा है जिसे खाने के बाद उसे रिएक्शन हो गया। फिलहाल उसकी स्थिति में सुधार है।
































































































