22 से 25 अगस्त तक मिलेगा 475 रुपए प्रति ग्राम तक का ऑफर, डायमंड पर भी 20% तक की छूट बक्सर खबर। तीज का त्योहार आते ही सुहागिनों के चेहरे पर मुस्कान और श्रृंगार की चमक बढ़ जाती है। इसी मौके को खास बनाने के लिए भारत का सबसे बड़ा ज्वैलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क अब आपके शहर बक्सर में लेकर आया है जबरदस्त “तीज ऑफर”। ज्योति प्रकाश चौक स्थित शोरूम में गोल्ड ज्वैलरी पर 150 रुपए से लेकर 475 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट दी जा रही है। यह पहली बार है जब तनिष्क ने गोल्ड ज्वैलरी पर इतनी बड़ी छूट की घोषणा की है। इतना ही नहीं, डायमंड ज्वैलरी पर भी 20% तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी।
तीज पर्व को सुहागिनें अपने पति के प्रति समर्पण और प्रेम का प्रतीक मानती हैं। इस दिन किए जाने वाले सोलह श्रृंगार में सोना और डायमंड खास महत्व रखते हैं। ऐसे में तनिष्क के पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइनों वाली ज्वैलरी न सिर्फ त्योहार की परंपरा को और खास बनाएगी, बल्कि रिश्तों की मजबूती का प्रतीक भी बनेगी। तनिष्क, बक्सर में ग्राहकों को पुरानी ज्वैलरी को एक्सचेंज कर नई ज्वैलरी खरीदने का मौका भी दिया जा रहा है। इससे हर बजट और हर पसंद के हिसाब से आभूषण चुनना और आसान हो जाएगा। यह खास ऑफर सिर्फ चार दिन 22 से 25 अगस्त 2025 तक—मान्य रहेगा। (विज्ञापन हित की खबर)