टीम के साथ मिलकर डीएसपी ने पकड़ी देसी पिस्तौल

0
694

बक्सर खबर। बक्सर पुलिस को गुप्त सूचना मिली। कार से कुछ लोग हथियार लेकर आ रहे हैं। डीएसपी के नेतृत्व में टीम बना छापा मारा गया। शुक्रवार की दोपहर सवा एक बजे के लगभग बलियां से आ रही टाटा इंडिका कार को गंगा सेतु के पास रोका गया। तलाशी में एक देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसे सत्येन्द्र यादव पुत्र रामप्रवेश यादव ने अपने पास छिपा रखा था। उसके साथ अन्य दो युवक मौजूद थे। जितेन्द्र यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव और गिरजाशंकर यादव।

यह सभी बलियां, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इनकी कार और मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए। इस घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 146/19 दर्ज हुआ है। यह जानकारी आज शनिवार को पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने पीसी के दौरान दी। सत्येन्द्र यादव माधोपुर, केशरवानी टोला, थाना कोतवाली, बलिया नगर का रहने वाला है। पूछताछ की प्रकिया पूरी होने के बाद इन सभी को आज जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here