कड़सर में जुटे शिक्षक और अभिभावक, बच्चों के भविष्य पर हुई खुलकर बातचीत

0
118

बक्सर खबर। उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़सर सह मध्य विद्यालय कड़सर के प्रांगण में शनिवार को एक विशेष शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ लोकेश कुमार त्रिपाठी ने की। यह बैठक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर गंभीर चर्चा हुई। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल माह में आयोजित पुनरावृति कक्षाओं, बच्चों की नियमित उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति और एकेडमिक स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों पर गहराई से विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने अभिभावकों से खुले दिल से संवाद किया और बच्चों की पढ़ाई में परिवार की भूमिका को अहम बताया। बैठक में उपस्थित अभिभावक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और शिक्षकों की मेहनत से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि बच्चों में बदलाव साफ दिख रहा है और यह शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। डॉ त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षकों अमित तिवारी, जितेंद्र पाठक, कृतंजय कुमार, रोहित चौबे, सतीश कुमार मिश्र, राम जी और देवेंद्र कुमार की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा, “इन्हें आप विशिष्ट, नियोजित या विद्यालय शिक्षक कहकर इनकी सीमाएं तय न करें। ये पढ़ाने के दीवाने हैं, जुनूनी हैं, इनका परिचय सिर्फ इतना है कि ये सच्चे शिक्षक हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here