पुराने सोने को दीजिए नया रूप, बिना किसी कटौती के पाएं 100% वैल्यू बक्सर खबर। सोने के आभूषण अपग्रेड करने का बेहतरीन मौका अब स्टेशन रोड स्थित तनिष्क लेकर आया है। ग्राहकों के लिए बेस्ट गोल्ड एक्सचेंज ऑफर की शुरुआत की गई है, जिसके तहत अब 9 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना 0% लॉस के साथ एक्सचेंज किया जा सकता है। यानी, आपके सोने में बिलकुल भी कटौती नहीं होगी। ग्राहकों को मिल रहा है 100% गोल्ड एक्सचेंज वैल्यू। भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण तनिष्क में एक्सचेंज हो सकता है। पूरी पारदर्शिता के साथ कराट मीटर से सोना जांचकर ही तय होगा मूल्य। ज्यादा खर्च किए बिना नवीनतम डिजाइन वाले गहने लेने का शानदार मौका। बाजार मूल्य से बेहतर रेट पर मिलेगा एक्सचेंज। अनगिनत डिजाइनों में से पसंद चुनने की आजादी।
गोल्ड एक्सचेंज के साथ-साथ तनिष्क ग्राहकों को दे रहा है मेकिंग चार्जेस पर 20% तक की छूट, डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक का ऑफर और गोल्ड ज्वेलरी पर प्रति ग्राम 101 रुपए की अतिरिक्त छूट। तनिष्क (बक्सर) का यह ऑफर सीमित समय तक ही है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे अपने पुराने गहनों को नए आकर्षक डिजाइनों में बदलकर खुशियों की चमक और बढ़ाएं।