‌‌‌तनिष्क ग्राहकों के लिए लाया “बेस्ट गोल्ड रेट ऑफर”, सोने की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत

0
495

– ग्राहक बेहतर जानकारी के लिए शोरूम से कर सकते हैं संपर्क, निश्चित समय के है ऑफर
बक्सर खबर। बक्सर, ज्योति चौक के पास स्थित तनिष्क शोरूम में आगामी वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की गई है। तनिष्क के स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार सोने के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जिन परिवारों में शादी तय है, उन्हें राहत देने के उद्देश्य से तनिष्क ने “बेस्ट गोल्ड रेट ऑफर” की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत ग्राहक गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी की बुकिंग केवल 25% एडवांस पेमेंट पर कर सकते हैं।

खास बात यह है कि बुकिंग डेट और बिलिंग डेट के गोल्ड रेट में जो भी कम होगा, वही रेट ग्राहक के बिल पर लागू किया जाएगा। यह ऑफर 24 जनवरी से लागू है और इसकी बिलिंग 25 फरवरी तक कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही तनिष्क में “फेस्टिवल ऑफ डायमंड” ऑफर भी जारी है, जिसमें डायमंड वैल्यू पर 20% से 35% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं पुराने सोने के एक्सचेंज पर डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी में 0% कटौती की सुविधा भी उपलब्ध है। तनिष्क बक्सर की ओर से सभी ग्राहकों से आग्रह किया गया है कि वे शादी की खरीदारी के लिए समय रहते बुकिंग कराकर “बेस्ट गोल्ड रेट ऑफर” का अधिकतम लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here