इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के भविष्य पर खुलकर हुई चर्चा

0
94

पीटीएम में बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र,अभिभावक और शिक्षक                                                            बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को छात्र,अभिभावक और शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे और छात्रों की पढ़ाई, प्रगति तथा चुनौतियों को लेकर शिक्षकों से खुलकर बातचीत की। कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने अभिभावकों को छात्रों के प्रदर्शन, सीखने की गति, कमजोरियों और सुधार के उपायों की जानकारी दी। हर छात्र की क्षमता, संभावनाएं और उसे बेहतर बनाने के लिए अपनाई जा रही शिक्षण पद्धतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

अभिभावकों ने भी अपनी राय रखी और विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी सुझाव दिए। समय प्रबंधन, पढ़ाई की आदतों में सुधार, व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन जैसे मुद्दे बैठक के केंद्र में रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने कहा कि छात्रों की सफलता केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है। उन्हें जिम्मेदार, जागरूक और सक्षम नागरिक बनाना भी हमारा उद्देश्य है। इसमें अभिभावकों और शिक्षकों की साझेदारी बहुत अहम है। कार्यक्रम का संचालन डीन अकैडमिक और सह-प्राध्यापक डॉ. अंजनी कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के संवाद से छात्रों की पढ़ाई और व्यक्तित्व विकास दोनों को मजबूती मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here