बक्सर खबर । धनसोईं थाने के बरूहटिया गांव में आज गली निर्माण के मसले पर उपजे विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि फायरिंग तक हो गई। इस संबंध में ठेकेदार की तरफ से एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि बरूहटिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत गली निर्माण का काम चल रहा था। ठेकेदार ओमप्रकाश राय के मुताबिक ग्रामीण जयराज चौधरी ने उनसे गली चौड़ा करने की जिद की। इस पर उन्होंने कहा कि जितने का एस्टीमेट है, काम उतना ही होगा। इसी बात पर वे झगड़ पड़े और मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं चौधरी ने फायरिंग तक कर दी। किसी तरह जान बचाकर ठेकेदार वहां से भागा और धनसोईं थाना पहुंचा।































































































