-नावानगर हाई स्कूल में मशाल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन बक्सर खबर। +2 हाई स्कूल नावानगर में बिहार खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित मशाल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और जोश का संचार हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान रहा। खास तौर पर सतीश कुमार पांडेय, सुधांशु चौधरी, अंजलि मिश्रा, भरत सिंह, राजीव रंजन एवं अन्य शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कंप्यूटर शिक्षक अंकुर कुमार श्रीवास्तव को तकनीकी सहयोग और कार्यक्रम संचालन में दिए गए योगदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार विकल के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से पूरे आयोजन में टीमवर्क की भावना देखने को मिली। उनके नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर प्रतियोगिता को यादगार बना दिया। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इससे छात्रों में खेलों के प्रति रुचि और भागीदारी की भावना को बल मिला।