– राजीव रंजन को बनाया गया नावानगर का थानाध्यक्ष
बक्सर खबर। एसपी नीरज कुमार सिंह ने पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसमें नावानगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार का नाम शामिल है। उन्हें यहां से पटना मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह नया भोजपुर के ओपी प्रभारी रहे राजीव रंजन राय को नावानगर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा मद्यनिेषेध का प्रभार देख रहे बिंदेश्वरी, डीआईयू टीम बक्सर के आलोक कुमार, सोनवर्षा ओपी के प्रभारी पियदर्शी को जिले से विरमित कर दिया गया है। क्योंकि इनकी एक जिले में सेवा अवधि का टर्म पूरा हो गया था। इन जगहों पर फिलहाल किसी की तैनाती नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो अगले कुछ घंटों में कई पदाधिकारियों का तबादला होगा। और इन खाली जगहों को भरा जाएगा।



































































































