———मोबाइल नहीं मिलने पर 20 वर्षीय युवती ने दी जान बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले में सोमवार को एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान स्वर्गीय अशोक सिंह की पुत्री रोहिणी के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, रोहिणी पिछले दो दिनों से नया मोबाइल फोन खरीदने की जिद कर रही थी। परिजनों के मना करने पर उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। सोमवार को जब उसकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो गुस्से में आकर उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। मां दिव्यांग हैं, जबकि भाई शहर की एक दुकान में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बहन की मौत से वह बेसुध हो गया है और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।