वेदांत टैक्स एंड लीगल फर्म का आनंद मिश्र ने किया उद्घाटन बक्सर खबर। शनिवार को शहर के एचडीएफसी गली, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में वेदांत टैक्स एंड लीगल फर्म का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद मिश्र ने फीता काटकर फर्म की शुरुआत की। यह फर्म आयकर, जीएसटी, कॉर्पोरेट कानून और अन्य कानूनी परामर्श से जुड़ी विशेषज्ञ सेवाएं देगी। छोटे व्यवसायियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को कर और कानूनी जटिलताओं से निजात दिलाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
आनंद मिश्र ने कहा कि वेदांत टैक्स एंड लीगल फर्म का उद्घाटन जिले और आसपास के क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल बिहार के विकास में अहम योगदान देगी। कानून और कर अनुपालन समाज को मजबूत बनाने का आधार है। उन्होंने आगे बताया कि फर्म के बैनर तले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरीज, अधिवक्ता, कॉर्पोरेट एडवाइजर्स और प्रबंधन विशेषज्ञ जैसी अनुभवी टीम सेवाएं देगी। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राहुल सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने फर्म को क्षेत्र के लिए उपयोगी पहल बताते हुए शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य लोग, व्यवसायी, वकील और भाजपा कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।