———-रघुनाथपुर स्टेशन पर हादसा, ट्रेन में थी भारी भीड़ बक्सर खबर। ब्रह्मपुर के रहने वाले युवक का ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल गया। उसे बहुत गंभीर चोटे आई । इस वजह से युवक की मौत हो गई। धनराज कुमार पिता-धर्मेंद्र कुमार ब्रह्मपुर का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह दानापुर मजदूरी करने जा रहा था। धनराज का पैर रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत रघुनाथपुर सीएचसी पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई है। परिजन अस्पताल पहुंचते ही बदहवास हो उठे। परिजनों के अनुसार धनराज प्रतिदिन की तरह सुबह-सुबह दानापुर मजदूरी करने निकलते थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय ट्रेन में भारी भीड़ थी, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ना संभव माना जा रहा है। धनराज की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।




























































































