शिवपुरी में लगेगा श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य दरबार

0
198

14 जून को निकलेगी 500 कलशों की भव्य शोभायात्रा, 15 से शुरू होगी सात दिवसीय संगीतमयी कथा    बक्सर खबर। शहर के शिवपुरी मुहल्ला स्थित काली मंदिर परिसर में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। यहां 14 जून से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें मंदिर समिति और क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि 14 जून को प्रातः 7:00 बजे कथा की शुरुआत 500 सौभाग्यवती माताओं एवं बहनों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य कलश यात्रा से होगी।

यह यात्रा काली मंदिर से प्रारंभ होकर गोलंबर होते हुए सारीमपुर गंगा घाट तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु गाजे-बाजे और भक्ति संगीत के साथ शामिल होंगे। कथा व्यास आचार्य रणधीर ओझा ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल होना सभी प्रकार की मनोकामनाओं की पूर्ति का माध्यम होता है। कथा का विधिवत शुभारंभ 15 जून से होगा, जो 21 जून तक प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगी। कथा का वाचन आचार्य रणधीर ओझा द्वारा संगीतमय शैली में किया जाएगा।

काली मंदिर समिति के सदस्यों शशिभूषण ओझा, विकास राय और राजकुमार यादव ने बताया कि कथा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। चारों ओर भक्ति और सेवा भावना का माहौल बन गया है। उन्होंने सभी बक्सरवासियों से निवेदन किया कि इस दिव्य आयोजन में परिवार सहित सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here