नाथ बाबा घाट पर रोटरी क्लब का दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

0
76

छठ व्रतियों की सेवा में जुटे डॉक्टरों की टीम, दवाइयों और फर्स्ट एड की रही व्यवस्था                                        बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर स्थानीय नाथ बाबा घाट पर रोटरी क्लब की ओर से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं और छठव्रतियों ने स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण का लाभ उठाया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी छठ पर्व पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ताकि व्रतियों और घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता की कमी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे मुफ्त स्वास्थ्य शिविर से कई जरूरतमंदों की मदद हो जाती है और यही रोटरी क्लब का असली उद्देश्य है।

शिविर में मुफ्त दवाइयों, फर्स्ट एड किट, और पोलियो की खुराक की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने रोटरी क्लब के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। सचिव साहिल ने कहा कि रोटरी परिवार को गर्व है कि वह छठ जैसे पवित्र पर्व पर समाज की सेवा में योगदान दे रहा है। वहीं दीपक अग्रवाल ने सभी छठव्रतियों को पर्व की बधाई दी। साबित रोहतासवी ने कहा कि छठ महापर्व पूरे भारत का एकता और आस्था का प्रतीक है, और ऐसे सेवा कार्य इस पर्व की महत्ता को और बढ़ा देते हैं। मौके पर सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, सचिव एसएम साहिल, डेंटल सर्जन डॉ. खालिद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरैया, डॉ. वरुण, डॉ. उज्जवल, रोट्रैक्ट राहुल, इम्तियाज अली और मशहूर कवि एवं शायर साबित रोहतासवी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here