बक्सर खबर। अपराधियों ने ट्रक चालक को लूट लिया। घटना सिधाबान पुल के पास हुई। यह स्थान सरेंजा-ईटाढ़ी मार्ग पर पड़ता है। उत्तर प्रदेश का रहने वाला ट्रक चालक अनवर खान पत्थर लेकर ईटाढ़ी आया था। वहां गाड़ी अनलोड कर वापस लौट रहा था। दोपहर में दो बाइक सवार अपराधियों ने उसे पुल के पास रोक लिया। हथियार के बल पर उसे कुल 1 लाख 89 हजार रुपये लूट लिए।
इसकी प्राथमिकी दो अगस्त को ईटाढ़ी थाने में दर्ज करायी गई है। इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना दो दिन पहले की है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं सूत्रों का कहना है। अपराधी जरुर ईटाढ़ी इलाके से संबंध रखते है। उन्हें पता होगा ट्रक चालक को वहां से मोटी रकम मिली है। तभी तो उन्होंने ट्रक चालक को निशाना बनाया।






























































































