राजपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत

0
1550

यूपी के गाजीपुर में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत                                                      बक्सर खबर। सड़क हादसे में जिले के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र की है, जहां राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी सुभाष राजभर के पुत्र सोनू कुमार की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पेशे से हैंडपंप मिस्त्री था और कुछ सामान लाने यूपी के जमानिया गया हुआ था। लौटते वक्त रास्ते में हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सोनू ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद उसके गले में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस ने सोनू के परिवार वालों को खबर दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते जमानिया के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here