-लूटपाट करने वालों ने घटना को दिया होगा अंजाम !
बक्सर खबर। बाइक से सफर कर रहे व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार घायल कर दिया है। घायल ददन आजाद का उपचार पटना में चल रहा है। पुलिस के अनुसार उनका ऑपरेशन हो गया है। अभी होश नहीं आया है। घटना बुधवार की रात बगेन थाना के भदवर गांव के समीप की है। पूछने पर बगेन पुलिस ने बताया भदवर-बराढ़ी मार्ग पर पुल के समीप रात दस बजे के लगभग ऐसा हुआ। जैसा घायल के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बताया है। सूत्रों ने इस संबंध में पूछने पर बताया। ददन आजाद (50) सोनवर्षा थाना के सलाला गांव के निवासी हैं।
वे अपनी बहन के गांव भदवर से वापस घर लौट रहे थे। बराढ़ी पुल के समीप किसी ने रास्ते को मिट्टी व ईट रख मार्ग अवरूद्ध कर रखा था। वहीं से यह लोग गुजरे। पीपल के पेड़ की आड़ में छिपे बैठे लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए आवाज दी। लेकिन, उनकी बाइक नहीं रुकी तो उन लोगों ने गोली चला दी। जो सीधे पीठ में कमर के पास आ लगी। रात के वक्त ही उन्हें उपचार के लिए पटना ले जाया गया। सूचना के अनुसार ददन आजाद राजद के नेता हैं और उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं। घर वालों के अनुसार उनकी किसी से अदावत नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले में सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।





























































































