बक्सर खबर । डुमरांव में आज गुरुवार की तड़के अजीब वाकया हुआ। पांच की संख्या में लोग डुमरांव पावर हाउस का सामान चुराने पहुंच गए। वे अपनी इस योजना में सफल भी हो चुके थे। दस इंसोलेटर चोरी कर लिए थे सिर्फ एक शेष बचा था। यह काम बहुत ही जोखिम भरा था। करंट दौड़ते मेन लाइन से इंसोलेटर को अलग करने के दौरान कभी भी हादसा हो सकता था। और अंततः हुआ भी वही। जो युवक खंभे पर चढ़कर वारदात को अंजाम दे रहा था बिजली की चपेट में आ गया। 33000 का करंट छू जाने के कारण उसके बदन के कपड़े जल उठे। उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद कर्मचारी जग गए। चोरी में साथ देने पहुंचे अन्य युवक बाकी का इंसेलेटर लेकर भाग खड़े हुए।
सूत्रों की माने तो एक इंसेलेटर मेल-फीमेल पेयर के साथ 70 से 80 हजार तक है। जो युवक झुलसा है उसका नाम नारायण राजभर पुत्र शिवजी राजभर, ग्राम अहिरौली थाना औद्योगिक है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक है। बिजली विभाग के अभियंता कुमार अभिषेक ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आप में हुई इस आश्चर्यजनक घटना ने सब को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कोई ऐसी भी हिम्मत कर सकता है। बिजली दौड़ते तार और खंभे के बीच से उपकरण चोरी करने का साहस कोई मामूली घटना नहीं। बिजली विभाग के लोगों ने बताया अगर उसने ग्यारहवा इंसोलेटर चुरा लिया होता। तो पूरा डुमरांव ग्रिड ठप हो जाता। खबर का शीर्षक पढ़ते वक्त आप सभी को अटपटा लगा होगा। लेकिन, ऐसा करने वाले का साहस देखकर यह कहना गलत नहीं होगा। वह पावर हाउस चुराने ही पहुंच गया था।
आप इलाजरत व्यक्ति की तस्वीर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें:-































































































