अजित यादव का सनसनीखेज आरोप-समझौते का दबाव नहीं माना तो रची गई हत्या की साजिश बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में हुए सनसनीखेज गोलीकांड की परतें अब खुलने लगी हैं। इस हत्याकांड की कड़ी 24 मई 2025 को राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर में हुए तिहरे हत्याकांड से जुड़ती नजर आ रही है। दोनों मामलों के बीच संभावित कनेक्शन को लेकर इलाके में चर्चा तेज हो गई है। अहियापुर तिहरे हत्याकांड के पीड़ित अजित यादव ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 23 दिसंबर को सिविल कोर्ट में उनके केस में चार्ज फ्रेम होने वाला था। इसी को लेकर लगातार उन पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने समझौते से इनकार कर दिया, तो साजिश के तहत रसेन गांव में हत्या करवा दी गई और उनके परिवार के सदस्यों को इसमें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
अजित यादव का आरोप है कि सेंट्रल जेल में बंद मनोज यादव और संतोष यादव ने पूरी साजिश रची है। उन्होंने कहा कि इसी साजिश के तहत रसेन गोलीकांड को अंजाम दिया गया, ताकि उनके परिवार पर दबाव बनाया जा सके और केस को कमजोर किया जा सके। पीड़ित ने यह भी बताया कि पुलिस उनके घर के एक युवक सोनू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे परिवार में भय का माहौल है। अजित यादव ने पुलिस पदाधिकारियों और राज्य सरकार से पूरे मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और निर्दोष लोगों को फंसने से बचाया जा सके। इधर, रसेन गोलीकांड और अहियापुर तिहरे हत्याकांड के बीच संभावित कनेक्शन को लेकर पुलिस भी हर एंगल से जांच में जुट गई है। दोनों मामलों की कड़ियां जोड़कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह सब किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं।































































































