रणधीर वर्मा अंडर-19 टीम घोषित, कैमूर में 12-13 अप्रैल को खेलेगी मुकाबले

0
104

बक्सर खबर। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 आयु वर्ग के लिए आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2024-25 के तहत “शाहाबाद जोन” के अंतर्गत होने वाले मैचों में भाग लेने हेतु बक्सर जिला क्रिकेट संघ की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम का चयन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित ट्रायल-सेशन के उपरांत किया गया, जिसमें जिले भर से आए युवाओं ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी अब आगामी 12 व 13 अप्रैल को कैमूर में होने वाले पहले दो मुकाबलों में भाग लेंगे।बक्सर की ओर से चयनित 15 सदस्यीय मुख्य टीम की अगुवाई अमितोष ठाकुर करेंगे, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार ओझा को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त पांच खिलाड़ियों को सुरक्षित सूची में रखा गया है, जो आवश्यकता पड़ने पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

चयनित खिलाड़ी प्रथम दो मैचों हेतु: अमितोष ठाकुर (कप्तान/विकेटकीपर), विवेक कुमार, विवेक प्रधान, रवि कुमार, सुमित कुमार, शशांक राज, निखिल द्विवेदी, आदित्य विक्रम, शाहिद खान, अक्षय कुमार मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, जितेश कुमार उपाध्याय, अभिषेक कुमार मिश्रा, राहुल सोनी, आशीष पांडे। टीम मैनेजर: अभिषेक कुमार ओझा सुरक्षित खिलाड़ी: कैसर खान, अंश कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, शुभम पांडे, आदित्य कुमार। टीम चयन के दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव विनय कुमार सिंह, अंपायर धर्मेंद्र कुमार पांडे, वरीय खिलाड़ी पंकज कुमार वर्मा एवं ब्रजेश यादव की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here