आनंद सेवा केंद्र पर शहर की महिलाओं ने पूर्व आईपीएस को राखी बांधीं बक्सर खबर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जासो रोड स्थित आनंद सेवा केंद्र कार्यालय में शनिवार को भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। शहर के कोने-कोने से पहुंचीं सैकड़ों बहनों ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम और सांस्कृतिक गौरव का अनूठा संगम रचा। उत्सव को संबोधित करते हुए आनंद मिश्र ने कहा कि “हिंदू परंपरा में रक्षाबंधन केवल धागा बांधने का पर्व नहीं, बल्कि यह धर्म, विश्वास और रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। भाई अपनी बहन की खुशहाली और सुरक्षा के लिए जीवन समर्पित करने का वचन देता है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें सिर्फ अपने घर की नहीं, बल्कि पूरे समाज की हर बेटी को अपनी बहन मानकर उसकी रक्षा और सम्मान का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सभी बेटियों से वादा किया कि उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के लिए वे हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहेंगे। उन्होंने भावुक लहजे में कहा, “जब तक सांस है, बक्सर की किसी भी बेटी की आंख में डर का साया नहीं आने दूंगा। आपकी हर समस्या मेरी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम के अंत में बहनों को उपहार और मिठाइयां भेंट की गईं। सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्र और समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।