नवरात्र पर मांसाहारी दुकानों के खिलाफ विश्वामित्र सेना सख्त, जन जागरण यात्रा का शुभारंभ बक्सर खबर। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही विश्वामित्र सेना ने जिले में जन जागरण यात्रा का शुभारंभ किया।यात्रा की अगुवाई कर रहे विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि नवरात्रि में जिले में मांसाहारी दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। यह नौ दिन मां दुर्गा की साधना और शुद्धता के प्रतीक हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करते हुए किसी ने इन दिनों मांस की दुकानें खोलीं, तो विश्वामित्र सेना सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध करेगी।
शनिवार को यह यात्रा जिला मुख्यालय स्थित विश्वामित्र सेना कार्यालय से रवाना होकर अर्जुनपुर, गड़नी, नाट, बड़कागांव, सोनबरसा, मझरिया, दहिवर, दलसागर, नादावं, बरूना और बसवली होते हुए वापस कार्यालय पहुंची। रास्तेभर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने यात्रा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जगह-जगह दुर्गा पंडालों में पूजा-अर्चना और संवाद कार्यक्रम भी हुए, जहां धर्म, संस्कृति और सामाजिक जागरूकता पर चर्चा की गई।