———साथियों ने मिलकर एक लाख रुपये की राशि सौंपी बक्सर खबर। चौसा नगर पंचायत के नारायणपुर गांव के जवान राजेश चौबे के परिवार को सीआरपीएफ के साथियों ने बड़ा सहारा दिया। शनिवार को सीआरपीएफ फैमिली ग्रुप के जवानों ने सामूहिक सहयोग से जुटाई गई एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को प्रदान की। गौरतलब है कि जवान राजेश चौबे कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
इस कठिन समय में उनके साथियों ने परिवार को अकेला महसूस न होने देने का संदेश दिया। सहयोग राशि सौंपने के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में अनिल कुमार सिंह, रंजन कुमार राय, मनोज पांडेय, राजू कुमार सिंह, रविंद्र प्रसाद, बिनोद कुमार राम, अभिषेक कुमार, तेज नारायण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार और अशोक कुमार समेत कई जवान मौजूद रहे।