-राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, समापन पर होगा सामूहिक विवाह
बक्सर खबर। ख्याति प्राप्त कथा वाचक राजन जी महाराज सिमरी में पधारने वाले हैं। वे नौ दिनों तक रामकथा कहेंगे। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। मां काली सेवा समिति सिमरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल जनाब आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। समिति के सदस्यों ने बताया 22 सितंबर से कथा प्रारंभ होकर एक अक्टूबर तक चलेगी। समारोह का समापन दो अक्टूबर को होगा।
उस दिन कन्या पूजन के साथ सामूहिक विवाह समारोह व भंडारा के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसकी पूरी रूपरेखा बना ली गई है। कथा का समय प्रतिदिन अपराह्न तीन से संध्या सात बजे का रखा गया है। जिससे आम जनों को सुविधा होगी। इस गांव में मां काली सेवा समिति प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करती है। जिसकी ख्याति दूर-दूर तक है। इस वजह से राजन जी महाराज ने यहां समय दिया है। उनकी कथा का समापन एक अक्टूबर को ही हो जाएगा।
