दो दिवसीय धरना शुरू, ट्रेनों का स्टॉपेज और यात्री सुविधाओं की मांग बक्सर खबर। रेल यात्री कल्याण समिति ने शनिवार से दो दिवसीय धरने की शुरुआत कर दी। अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पाठक की अगुवाई में दर्जनों लोग धरना स्थल पर जुटे और जोरदार तरीके से अपनी मांगें रखीं। समिति ने कहा कि यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं से समझौता अब नहीं होगा। श्रमजीवी एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों का रघुनाथपुर स्टेशन पर स्टॉपेज सुनिश्चित करने और प्रतीक्षालय, पेयजल, साफ-सफाई व रोशनी जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई।
समिति के संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने चेतावनी दी कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो रेल चक्का जाम जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबे समय तक जारी रहेगी और आमजन को भी इसमें शामिल होना चाहिए। धरना स्थल पर माहौल जोशीला रहा। वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन किसी निजी स्वार्थ का नहीं, बल्कि आम रेल यात्रियों के हक की लड़ाई है। यदि सात तारीख के बाद भी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज होगा।

धरना स्थल पर सीताराम ठाकुर, जावेद अख्तर, संदीप कुमार राय, जलील मोहम्मद (उर्फ नेताजी), शिव प्रसाद पांडेय, नंदजी पांडेय, सूर्यनाथ प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार, प्रभुनाथ पाल, संजय कुमार ओझा, दीप नारायण राम, राजगृही साह, मदन गोपाल जायसवाल, दीपक कुमार, संतोष कुमार, शकील अहमद, सुनील प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, मुन्ना चौधरी, निर्मल केशरी, बच्चा चौधरी, गणेश दत्त पांडेय, मोहम्मद सहजाद, मनोज वर्मा, सोनू दुबे, रोहित कुमार मिश्रा, मनीष कुमार भारद्वाज और प्रभु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।