रघुनाथपुर को मिला अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव

1
870

रेलयात्री कल्याण समिति की मेहनत रंग लाई, 12 सूत्री मांग पत्र पर मिला सकारात्मक संकेत                              बक्सर खबर। रघुनाथपुर स्टेशन को आखिरकार बड़ी सौगात मिल गई है। अमृत भारत परियोजना में शामिल इस स्टेशन पर अब अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलेगा। जैसे ही यह सूचना मिली, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। रेलयात्री कल्याण समिति के मंडल प्रवक्ता शैलेश ओझा ने इसे रघुनाथपुर के यात्रियों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने बताया कि समिति के संयोजक सह वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एक सितंबर को दानापुर मंडल के डीआरएम और डीसीएम से मिलकर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। डीसीएम अभिषेक तिवारी ने अमृत भारत और पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने का भरोसा दिया था।

मांग पत्र में स्टेशन भवन को मंदिर जैसी आकृति देने, मुख्य द्वार पर तुलसीदास की प्रतिमा लगाने, प्लेटफॉर्म पर शौचालय-पेयजल की व्यवस्था, अलग टिकट काउंटर, अंडरपास शुरू करने और रघुनाथपुर को बलिया-आरा रेलमार्ग से जोड़ने जैसी बातें शामिल थीं। साथ ही पटना-वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव रखा गया था। अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित होने पर जदयू नेता अजय उपाध्याय, शैलेश ओझा, ललन मिश्रा विशाल सिंह, आनंद शर्मा, आकाश पाराशर, नित्यानंद ओझा, राकेश कश्यप, नारायण मिश्रा, दिनेश कुमार, शक्ति पांडेय, हरिओम मिश्रा, महावीर यादव, प्रमोद मिश्रा, सनोज कुमार, अश्विनी ओझा, संतोष सिंह, मिथिलेश यादव, संतोष साह, अखिलेश पाल समेत कई लोगों ने रेल प्रशासन का आभार जताया और इसे रघुनाथपुर के विकास की बड़ी उपलब्धि बताया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here