पुष्पा बनने का चढ़ा शौक, सुमित पहुंचा हवालात

0
865

बक्सर खबर। फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। लाल चंदन तस्कर ‘पुष्पा’ की तरह ऑटो रिक्शा के छत में तहखाना बनाकर शराब ले जा रहे मुसाफिर गंज के सुमित जॉन को उत्पाद विभाग ने धर दबोचा और जेल की हवा खिला दी। उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के भरौली से एक ऑटो रिक्शा में शराब की खेप आ रही है। वीर कुंवर सिंह सेतु पर तलाशी के दौरान ऑटो रिक्शा के छत में बने गुप्त तहखाने से 22 पेटी देशी शराब (ब्लू लाईम), जिसकी मात्रा 198 लीटर थी, बरामद हुई। ऑटो रिक्शा को जब्त कर सुमित जॉन को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर, एक अन्य कार्रवाई में उत्पाद पुलिस ने जासो रोड पर बाइक सवार सुभाष राम नामक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.8 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि सुभाष गोगौरा का रहने वाला है और उसे भी जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here