-दलसागर टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को हुई थी घटना
बक्सर खबर। सड़क दुर्घटना में घायल रामजी यादव की मौत हो शुक्रवार की देर शाम हो गई। इस दुखद मौत से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को टोल प्लाजा के समीप एनएच 922 पर जाम कर दिया। इस वजह से घंटो एनएच पर आवागमन बाधित रहा। आक्रोशित लोग परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। उनका कहना था, एनएच के एंबुलेंस से दुर्घटना हुई है। उसके विरूद्ध कार्रवाई हो। रामजी यादव औद्योगिक थाना के गगौरा गांव के निवासी थे। शुक्रवार को उन्हें एनएच पर ही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी।
उपचार के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उनकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। जब उन्हें पटना ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रात के वक्त शव गांव लाया गया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो वे आक्रोशित हो सड़क पर आ गए। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य पहुंचे। उन्होंने घायलों ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मौके पर ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। तब जाकर सड़क पर जारी प्रदर्शन समाप्त हुआ।


































































































