प्रो. एसके मिश्रा की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

0
10

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया याद, कहा “वे युग पुरुष थे”                                                                          बक्सर खबर। जिले के प्रख्यात गणितज्ञ एवं समाजसेवी प्रोफेसर एसके मिश्रा की 31वीं पुण्यतिथि रविवार को प्रोफेसर एसके मिश्रा फाउंडेशन कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमवी कॉलेज के प्रोफेसर वीरेंद्र प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर राज बिहारी शर्मा उपस्थित रहे। प्रयागराज से आए उनके पूर्व छात्र सुरेश प्रसाद ने प्रो. मिश्रा को युग पुरुष बताते हुए उनकी तुलना भगवान बुद्ध से की। वहीं पूर्व छात्र शिवचंद सिंह ने उन्हें अजातशत्रु कहकर याद किया “उनका कोई शत्रु था ही नहीं।”

पूर्व छात्र अरुण मिश्रा ने बताया कि प्रो. मिश्रा केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि समाजसेवी भी थे। वे शिक्षा के साथ-साथ होम्योपैथिक पद्धति से लोगों की निशुल्क सेवा किया करते थे। वरिष्ठ अधिवक्ता व नोटरी रामाशंकर यादव ने कहा कि समाज में उनके आचरण को आत्मसात करने की जरूरत है। वहीं राजीव रंजन ने कहा कि “आज अगर शिक्षक उनके व्यवहार को अपना लें, तो छात्र और शिक्षकों में किसी तरह का विवाद ही नहीं रह जाएगा।” मंच संचालन इंजीनियर मनीष कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिवचंद सिंह ने दिया। इस मौके पर राजेश कुमार, संतोष रंजन, अंजनी प्रसाद, दीपचंद शर्मा, प्रो. नवीन कुमार, अनामिका वर्मा, डॉ. इश्तियाक अहमद समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रो. मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here