साबित खिदमत अस्पताल में 26 बच्चियों ने कराया रजिस्ट्रेशन बक्सर खबर। रोटरी क्लब की जिला इकाई की ओर से रविवार को चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों से आईं बच्चियों और महिलाओं ने इसमें भाग लिया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन 90 प्रतिशत तक असरदार है। रोटरी क्लब इसे पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 साल से ऊपर बच्चियों को यह टीका दिया जाएगा। 15 साल से ऊपर बच्चियों को इसके तीन डोज लेने होंगे।
डॉ. उज्ज्वल राय ने कहा कि साबित खिदमत अस्पताल में रोटरी का यह प्रयास सराहनीय। डॉ. खालिद ने कहा कि ओरल कैंसर से लेकर सर्वाइकल कैंसर तक एचपीवी टीका कारगर। रोटरी क्लब के सचिव एसएम साहिल ने कहा कि ऐसे कैंप लगातार लगाए जाएंगे। यह पूरी तरह मुफ्त है। हर किसी को जागरूक होकर इसका फायदा उठाना चाहिए। कैंप में 26 बच्चियों ने टीका लेने के लिए नाम दर्ज कराया। इनमें प्रियंका, सलोनी, सुनिधि, अनीता, शांति, निक्की, नसीमा, सना, सुशीला, पुष्प, सबनम समेत अन्य शामिल थीं। मशहूर शायर साबित रोहतासवी ने कहा कि “रोटरी क्लब समाज के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है। यह कैंप आने वाली पीढ़ी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मील का पत्थर साबित होगा।” कैंप में ट्रेजरर सत्येंद्र सिंह, सुजीत कुमार, इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, सोनम श्रीवास्तव, तरन्नुम, रुकसाना, अंजलि, नसीम समेत कई लोग मौजूद रहे।