सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए रोटरी क्लब का बड़ा कदम

0
91

साबित खिदमत अस्पताल में रविवार को लगेगा मुफ्त टीकाकरण कैंप                                                       बक्सर खबर। शहर के लोगों और खासकर बेटियों के लिए राहत की खबर है। रोटरी क्लब की ओर से सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता और टीकाकरण कैंप रविवार को लगाया जा रहा है। यह कैंप चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत अस्पताल में होगा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि यह पहल खासतौर पर लड़कियों और महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की गई है। उन्होंने कहा कि कैंप पूरी तरह मुफ्त है और जिले के हर वर्ग की महिलाएं व लड़कियां इसका लाभ ले सकती हैं।

क्लब के सचिव एसएम साहिल ने कहा कि रोटरी लगातार ऐसे स्वास्थ्य कैंप आयोजित करता रहता है। यह समाज के लिए एक सेवा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर लाभ उठाएं। पूर्व गवर्नर डॉ. सीएम सिंह ने इस आयोजन को जिले के लिए बड़ी और सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को न सिर्फ बीमारी से बचाव मिलेगा बल्कि उन्हें इससे जुड़ी सही जानकारी भी मिलेगी। कैंप के आयोजकों ने अपील की है कि लोग अपनी बेटियों और परिवार की महिलाओं को यहां लेकर जरूर आएं। जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here