नामचीन डॉक्टरों की मौजूदगी में 165 मरीजों की मुफ्त जांच, दवा वितरण 

0
160

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच                                  बक्सर खबर। रोटरी क्लब द्वारा सोमवार को अपने सत्र का पहला स्वास्थ्य शिविर सह पीपीएच कैंप का आयोजन स्थानीय श्री चंद्र मंदिर परिसर में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. सौरभ राय, मशहूर फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. दिलशाद आलम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुड़िया, डॉ. सुरैया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. खालिद रजा ने मिलकर कुल 165 मरीजों की जांच की और जरूरतमंदों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई।

 

शिविर में मधुमेह, बीपी, वजन और लंबाई की भी मुफ्त जांच की गई। लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह समेत कई सदस्य सक्रिय रहे। इनके अलावा दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, अनिल मानसिंहका, अनिल जायसवाल, गोपाल केशरी, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, आशीष गुप्ता, मनोज वर्मा, कुमार सागर, विवेक कुमार, निर्मल कुमार सिंह, दीपक वर्मा, प्रदीप जायसवाल, अमृता केशरी, प्रभुनाथ प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर

साथ ही रोट्रैक्ट प्रीतम वर्मा, राहुल गुप्ता, सूरज गुप्ता, सागर वर्मा, गणेश जी, अरविंद वर्मा, मुमताज हुसैन, एडवोकेट हामिद रजा ने भी अपनी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयर राजेश केशरी और को-चेयर मंजेश केशरी का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here