ट्रेन के बंद इंजन से आरपीएफ ने बरामद की 60 लीटर विदेशी शराब बक्सर खबर। बिहार में शराबबंदी को धता बताने वाले तस्करों ने अब रेल इंजन को भी तस्करी का सुरक्षित ठिकाना बना लिया है। उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब खपाने के लिए अपनाए जा रहे नए-नए हथकंडों के बीच गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल ने एक बड़ी कार्रवाई कर तस्करों की इस खतरनाक साजिश का पर्दाफाश किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63234 के बीच लगे बंद इंजन से आरपीएफ ने 60.585 लीटर अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई ट्रेन के बक्सर स्टेशन पहुंचते ही की गई, जिससे तस्करों की पूरी योजना धरी की धरी रह गई।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन के बीच के इंजन का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंची, इंजन को खुलवाकर सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इंजन के अंदर ट्यूब और अन्य स्थानों में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। अलग-अलग ब्रांडों की जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 60.585 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत करीब 43,100 रुपये बताई जा रही है।






























































































