पवनी कमरपुर हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत बक्सर खबर। सोमवार की दोपहर चौसा-बक्सर रेलखंड पर पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर पोल संख्या 662/28 के पास ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर सेमरिया गांव निवासी भरत सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत सिंह लंबे समय से दोनों आंखों से कमजोर दृष्टि से जूझ रहे थे। सोमवार को किसी काम से रेल लाइन पार कर रहे थे कि अचानक डाउन लाइन से गुजर रही ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। देखते ही देखते मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुराने सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। लोगों ने बताया कि वे पवनी गांव के पास रहकर भीख मांगकर किसी तरह जीवनयापन करते थे। घटना स्थल से पुलिस को उनका कमंडल और चिमटा भी मिला है।