बक्सर खबर। समाहरणालय गेट से सटे हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों की एक बैठक शनिवार की संध्या सम्पन्न हुई। जिसमे फुटपाथी दुकानदारों की आजीविका संरक्षण एवं विनियमन अधिनियम 2014 पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद बैठक में समाहरणालय गेट मार्केट कमिटी का पुनर्गठन किया गया
तथा उसके पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में बतौर अध्यक्ष – संजय कुमार ठाकुर, सचिव – जितेंद्र कुमार उर्फ भगवान, कोषाध्यक्ष – राजेश कुमार को पदाधिकारी मनोनित किया गया। इसके अलावा 8 कार्यसमिति सदस्यों को भी चुना गया। इसके बाद सभी ने रात्रि भोज में लिट्टी चोखा का भी आनंद उठाया। इसकी जानकारी अधिवक्ता रामनरायण ने बक्सर खबर को दी है।





























































































