बक्सर खबर। जिले में चल रहे खास अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने 53 लोगों के चेहरे पर सच्ची मुस्कान बिखेर दी। ये वो लोग थे जिनके प्यारे मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या कहीं गुम हो गए थे। शनिवार का दिन इन लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था। पुलिस कार्यालय में खुद जिले के एसपी शुभम आर्य ने अपने हाथों से इन लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए। सोचिए, जब अपना खोया हुआ साथी, यानी अपना मोबाइल, वापस मिल जाए तो कितनी खुशी होती होगी! आज कार्यालय में आए हर शख्स के चेहरे पर वही खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के 16वें चरण में बक्सर पुलिस ने एक बार फिर उल्लेखनीय कार्य करते हुए चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। अब तक जिले में पुलिस द्वारा कुल 1400 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बक्सर पुलिस सिर्फ मोबाइल ढूंढने में ही नहीं लगी है, बल्कि जिले के हर कोने में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी पूरी मेहनत से काम कर रही है। तो अगर आपका भी मोबाइल कहीं खो गया है, तो निराश मत होइए! पुलिस का ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभी जारी है, और हो सकता है अगली बारी आपकी हो। बस, थाने में खबर देना मत भूलिएगा।