असली मुद्दे उठाइए, किसी को निशाना नहीं बनाया जाएगा: आनंद मिश्र बक्सर खबर। कमल सेवा केंद्र में शुक्रवार को स्थानीय सड़कों की समस्या को लेकर एक खास बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व आईपीएस व भाजपा नेता आनंद मिश्र भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि स्थानीय डिजिटल मीडिया और यूट्यूब चैनलों के प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे, जिससे यह छोटा-सा मिलन कार्यक्रम चर्चा का बड़ा मंच बन गया। बैठक में आनंद मिश्र ने कहा कि अगर कोई नागरिक अपने इलाके की असली समस्या उठाता है, तो उसे किसी भी हाल में निशाना नहीं बनाया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याएं हर परिवार की जरूरत हैं और इन्हें उठाना हर नागरिक का अधिकार है।
बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा सड़कों की बदहाल स्थिति रही। स्थानीय नागरिकों और मीडिया टीम ने मिलकर करीब 15 प्रमुख सड़कों की सूची तैयार की, जिनकी हालत सबसे खराब है। इनमें जासो से डुमरांव रोड, महदह नहर रोड, थाना रोड सारिमपुर से अहिरौली तक, ब्रह्मपुर से नैनीजोर मार्ग, मानिकपुर से गेरुआ बांध रोड। लोगों ने कहा कि गड्ढों से भरी और टूटी सड़कों पर रोजाना बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और आपात सेवाओं में भारी परेशानी होती है। कई जगहों पर तो दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। आनंद मिश्र ने भरोसा दिलाया कि सड़कों की इस सूची को एक रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के लोग अब खामोश नहीं रहेंगे। हम सबकी आवाज मिलकर ही बदलाव लाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से इन मुद्दों को मंत्रालय तक ले जाऊंगा।