बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के कर्मा गेट पर संजय सिंह कुशवाहा की कपड़ा दुकान में सोमवार रात लगभग 4 लाख रुपये के कपड़ों की चोरी हो गई। चोर शटर तोड़कर कीमती कपड़े और 10 हजार रुपये नकद ले गए। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि गश्त के बजाय पुलिस वसूली में व्यस्त रहती है। इससे पहले भी क्षेत्र में कई चोरियां हुई हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


































































































