‌‌‌ऐलन सॉली के सभी कपड़ों पर आया ऑफर

0
611

बक्सर खबर। विंटर सेशन की समाप्ति पर ऐलन सॉली ने शानदार ऑफर की घोषणा की है। तीन की खरीद पर तीन मुफ्त का ऑफर अब सभी कपड़ो पर मिलेगा। चाहे वह शर्ट हो या पैंट। इसके साथ ही साथ उनी कपड़ों पर भी यह आफर लांच किया गया है। 5 जनवरी से इसकी शुरूआत कंपनी ने की है।

शो रूम के संचालक डीसी गुप्ता ने बताया इसके अलावा दो अथवा एक कपड़े की खरीद पर भी छूट का प्रावधान आया है। एक कपड़े की खरीद पर 25 प्रतिशत तक एवं दो की खरीद पर 40 प्रतिशत तक का ऑफर मिल रहा है। विशेष जानकारी के लिए उपभोक्ता पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने स्थित ऐलन सॉली के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here