उड़ीसा की प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर

0
798

12 दिसंबर को लगेगा जॉब कैम्प, 95 पदों पर होगी सीधी भर्ती                                                                       बक्सर खबर। जिला नियोजनालय की ओर से 12 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प आईटीआई परिसर में आयोजित होगा, जिसमें उड़ीसा की नामी कंपनी Odyssey Scaffoler Pvt. Ltd., Joint Venture Tata Steel Ltd. द्वारा योग्यता अनुसार ऑन द स्पॉट चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा सुपरवाइजर के 35 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। वेतन: 25,000 प्रतिमाह, वार्षिक बोनस: 35,000 उम्र: 22 से 40 वर्ष योग्यता: स्नातक अभ्यर्थी: पुरुष सुविधा: लॉजिंग और फूडिंग निःशुल्क। इसी कंपनी में Scaffolder के 60 पदों पर भी अभ्यर्थियों का चयन होगा। वेतन: 21,000 प्रतिमाह वार्षिक बोनस: 35,000 उम्र: 21 से 40 वर्ष योग्यता: 8वीं, 12वीं या उससे ऊपर अभ्यर्थी: पुरुष सुविधा: लॉजिंग और फूडिंग निःशुल्क। जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में पंजीकृत होना जरूरी है।

जो उम्मीदवार अभी तक निबंधित नहीं हुए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या जिला नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं।अभ्यर्थियों को जॉब कैम्प के दिन अपना बायोडाटा और आधार कार्ड साथ लाना होगा। जॉब कैम्प में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। नियुक्ति की शर्तों के लिए कंपनी खुद जिम्मेदार होगी तथा नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा। यह जॉब कैम्प पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार एवं इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here